कोलकाता : राष्ट्रीय, सामाजिक एवं सांस्कृतिक चेतना जागरण केन्द्र ‘परिवार मिलन’ के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय बाल महोत्सव के प्रथम दिन शनिवार को “आओ, संविधान जानें “ कार्यक्रम में अंतर्विद्यालय वाद–विवाद एवं संविधान विषयक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महानगर के 11 विद्यालयों के छात्र–छात्राओं ने सहभागिता की। समारोह की अध्यक्षता करते हुए ताज़ा टीवी के निदेशक एवं छपते–छपते के संपादक विश्वंभर नेवर ने हिंदी को राजभाषा बनाने की प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया एवं विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की।
आयोजन में संविधान के विविध आयामों पर लगी प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः बिड़ला हाई स्कूल (नागरिकता), महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी (भाषाएं) एवं अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन (संसद) रहे तथा वाद–विवाद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः सौम्या सिंह-बी.डी.एम.इंटरनेशनल, अमरा खीची – मारवाड़ी बालिका विद्यालय एवं राघव बिन्नानी-बिड़ला हाई स्कूल सीनियर रहे। तन्मय मोदी-बी.डी.एम इंटरनेशनल एवं रिया राय-बालिका शिक्षा सदन को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। सभी प्रतिभागियों को संविधान सम्बन्धित पुस्तक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक वरिष्ठ अधिवक्ता नंदलाल सिंघानिया, प्राध्यापक डॉ. कमल कुमार एवं राजभाषा अधिकारी विनीता कुमारी रहे।
आयोजन का शुभारंभ यूको बैंक के पूर्व राजभाषा प्रबंधक अजयेंद्रनाथ त्रिवेदी ने दीप प्रज्जवलन द्वारा किया तथा संस्था के सदस्यों ने भारत वन्दना प्रस्तुत की।
संस्था की पूर्व अध्यक्ष दुर्गा व्यास ने सभागार में उपस्थित सभी सुधिजनों एवं विद्यार्थीवृन्द का अभिनन्दन किया एवं संविधान की उद्धेशिका का पाठ करवाया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन राजेंद्र कानूनगो ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष अरुण चुड़ीवाल ने किया।
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक, अध्यापिकाएं और छात्र छात्राएं एवं कई विशिष्ट एवं वरिष्ठ जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
महोत्सव के द्वितीय दिन रविवार को “गणतंत्र दिवस समारोह” में संस्था के पूर्व अध्यक्ष महाबीर प्रसाद मानकसिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात संस्था द्वारा संचालित संकल्प विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया।
इस सम्पूर्ण आयोजन की सफलता में संस्था की प्रधान सचिव विनीता मनोत, अजीत बच्छावत, अमिता चतुर्वेदी, आशाराज कानूनगो, हर्ष टांटिया, रोहित व्यास, आनन्द मनोत, सुनन्दा रुंगटा, रीना व्यास, कुलदीप मनोत की सक्रिय भूमिका रही।