उप्र चुनाव : योगी और अखिलेश समेत 4442 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला गुरुवार को

◆ प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

◆ सबह 9.30 बजे तक मिलेंगे रुझान, दोपहर तक साफ होगी सरकार बनने की तस्वीर

◆ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतों की गिनती, विजय जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सूबे के सभी 75 जिलों में 403 विधानसभा सीटों की मतगणना गुरुवार को सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू होगी। भारत निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बुधवार को बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलट एवं सर्विस मतदाताओं के वोटों की गिनती होगी। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में पड़े मतों की गणना होगी। इस दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 मशीन की वीवीपैट पर्ची की गिनती भी की जाएगी। अनुमान है कि सुबह 9.30 बजे से रुझान आने लगेंगे और दोपहर बाद करीब एक बजे तक प्रदेश में किस दल की सरकार बनेगी, यह तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत होगी। इसके लिए मतगणना स्थलों पर सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्ज और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की गई है। मतगणना का कार्य निर्बाध रूप से पूरा करने के लिए हर विधानसभा सीट के लिए पर्याप्त संख्या में सहायक पीठासीन अधिकारियों और मतगणना कर्मियों की तैनाती की गई है। सभी मतगणना केंद्रों पर वीडियो कैमरा और स्टैटिक कैमरा भी लगाए गए हैं।

सुरक्षा के कड़े प्रबंध

मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसमें केंद्रीय बल के अलावा पीएसी और बड़ी संख्या में प्रदेश की पुलिस तैनात की गई है। उप्र के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए केंद्रीय पुलिस बल की करीब 250 कंपनी, 61 पीएसी की कंपनी और लगभग 70,000 सिविल पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार के विजय जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में खास नजर रहेगी।

सात चरणों में हुआ था मतदान

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान हुआ। दूसरा चरण 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर, चौथे चरण में 23 फरवरी को 9 जिलों की 60 सीटों पर, पांचवें चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठवें चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को नौ जिलों की 54 सीटों पर हुआ।

4442 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

इस बार के विधानसभा चुनाव में 4442 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 560 महिला उम्मीदवार भी हैं। मतगणना में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होना है। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे स्वामी प्रसाद मौर्य और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर की किस्मत का भी कल फैसला हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 1 = 5