नयी दिल्ली : सत्ताधारी एनडीए की ओर से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने के अगले दिन अर्थात् आज विपक्षी दलों ने भी अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के घर पर विपक्षी दलों के नेताओं की एक बैठक हुई जिसमें कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्गरेट अल्वा के नाम पर सहमति बनी। बैठक के बाद शरद पवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अल्वा आगामी 19 जुलाई को नामांकन दाखिल करेंगी। गौरतलब है कि सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस.वाई. क़ुरैशी के समक्ष विपक्षी दलों की ओर से उप-राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनने की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने नाम पर विचार करने के लिए धन्यवाद देते हुए इस पेशकश को ठुकरा दिया था।