कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संविधान दिवस के अवसर पर कहा है कि संविधान की रक्षा के लिए हमें कोई कमी नहीं रखनी चाहिए। शुक्रवार को देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों को बनाए रखने के प्रयासों में कमी नहीं रखनी चाहिए। संविधान का निर्माण करने वाले राजनेताओं को श्रद्धांजलि देते हुए बनर्जी ने कहा कि देश के लोगों को इसकी अखण्डता की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएं ! इसके मूल्यों और सिद्धांतों को बनाए रखने में हमें कोई कमी नहीं करनी चाहिए। इस विशेष दिन पर संविधान का निर्माण करने वाले महान नेताओं को श्रद्धांजलि।’ उल्लेखनीय है कि संविधान दिवस पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी ट्वीट कर राज्य के अधिकारियों को संविधान के मुताबिक काम करने की नसीहत दी थी।