कोलकाता : राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को जारी बयान में बताया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य है।
मौसम विभाग ने बताया है कि कोलकाता के अलावा आसपास के जिलों जैसे- हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में भी तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक है। इसके कारण लोगों को दिन भर गर्मी का एहसास हो रहा है।
हालांकि आसमान में हल्के बादल छाये हुये हैं और शाम तक छिटपुट बारिश हो सकती है, जिसके बाद पारा हल्का गिर सकता है। अभी आने वाले दो-तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा।