कोलकाता : पश्चिम बंगाल में इस बार कड़ाके की ठंड की तरह भीषण गर्मी भी पड़ने वाली है। रविवार को मौसम विभाग ने बताया है कि वातावरण में जिस तरह से बदलाव हो रहे हैं उससे स्पष्ट है कि इस बार भीषण गर्मी पड़ेगी।
रविवार को बताया गया है कि महानगर कोलकाता में न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। इसके अलावा अधिकतम तापमान भी 32.8 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है।
कोलकाता के अलावा दक्षिण बंगाल के अन्य इलाकों जैसे बीरभूम, हुगली, हावड़ा, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में भी तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि उत्तर बंगाल के कुछ इलाकों में अभी भी तापमान कम है जिसके कारण हल्की ठंड लग रही है।