कोलकाता : संसद से बर्खास्त की गईं तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के घर सीबीआई की छापेमारी पर पार्टी ने सवाल खड़ा किया। मशहूर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में हुई छापेमारी को लेकर तृणमूल के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है। टीएमसी नेता शांतनु सेन ने इसे बदले की कार्रवाई करार दिया है, जिस पर भाजपा ने कहा है कि महुआ मोइत्रा ने जो किया है वह लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला है। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘जब भी ईडी या सीबीआई तृणमूल नेताओं पर छापा मारती है, तो वे इसे राजनीति से प्रेरित होने का आरोप लगाते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मोइत्रा ने जो कुछ भी किया वह लोकतंत्र के लिए शर्म की बात है। वास्तविकता यह है कि तृणमूल भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, पार्टी का लगभग हर नेता भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहा है।’’
संसदीय समिति द्वारा धन लेकर सवाल पूछने के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद मोइत्रा को पिछले साल लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। मोइत्रा ने कहा था कि संसद में उनकी आवाज दबाने के लिए प्रतिशोध की राजनीति के तहत उन्हें निष्कासित किया गया।