नयी दिल्ली : व्हाट्सऐप सर्वर डाउन होने के करीब 2 घंटे के बाद मेटा कंपनी की सर्विस दोबारा शुरू हो गई है। करोड़ों लोगों की तरफ से इस्तेमाल किए जा रहे मेटा के पॉपुलर इंस्टैंट मैसेज ऐप व्हाट्सऐप ने मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अचानक काम करना बंद कर दिया। इसके बाद इसके यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। व्हाट्सऐप के काम नहीं करने की वजह से न लोग ग्रुप चैट पर मैसेज भेज पा रहे थे और न ही व्यक्तिगत तौर पर। ये पहली बार नहीं है जब व्हाट्सऐप डाउन हुआ है। इससे पहले भी व्हाट्सऐप कई बार डाउन हो चुका है। पिछले साल फेसबुक सर्वर में खराबी आने की वजह से व्हाट्सऐप डाउन हो गया था।