कोलकाता: केंद्र सरकार द्वारा शनिवार को बजट पेश किया जाना है। ऐसे में बजट से देश की जनता को काफी उम्मीदें हैं।
बजट 2025 से जनता की उम्मीदों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कोलकाता चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र खंडेलवाल ने कहा, “आम जनता, वेतनभोगी कर्मचारी और व्यापारी वर्ग लगातार बढ़ती महंगाई, टीडीएस और जीएसटी के बोझ तले दबते जा रहे हैं। वहीं सरकार को नए कर लगाने की चिंता है, लेकिन करदाता अब ये सवाल पूछ रहे हैं कि उनकी मेहनत की कमाई से भरे जाने वाले टैक्स से कब तक रेवड़ियाँ बांटी जाएंगी?
जनता की मांग है कि शिक्षा और स्वास्थ्य पूरी तरह निःशुल्क किए जाएं और आम नागरिकों को इसका लाभ मिले। खासकर बुजुर्गों की स्वास्थ्य बीमा को जीएसटी मुक्त किया जाए, ताकि वे राहत की सांस ले सकें।
क्या माननीय वित्त मंत्री तक यह आवाज पहुंचेगी? बजट 2025 से उम्मीदें तो हैं, लेकिन सरकार की प्राथमिकता क्या होगी—जनता या सिर्फ राजस्व संग्रह?”