लेक डिस्ट्रिक्ट में योग महोत्सव आयोजित

कोलकाता : मध्य कोलकाता के रिहायशी कॉम्प्लेक्स लेक डिस्ट्रिक्ट के सभागार में बुधवार को 9वाँ अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सव, हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ से शिक्षित योगाचार्य सुनील कुमार सिंह के सान्निध्य में करीब 100 मिनट तक विभिन्न आसन, प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम, योग मुद्रा के माध्यम से संपादित हुआ। पिछले 18 वर्षों से निरंतर लेक डिस्ट्रिक्ट के निवासी योग गुरु सुनील सिंह के मार्गदर्शन में योगाभ्यास कर रहे हैं।

नियमित योगाभ्यास करने वाले अनेक अभ्यासियों को चमत्कारिक रूप से शारीरिक, मानसिक और रोग मुक्ति का लाभ हुआ। योगाभ्यास सत्र पूर्णतः निःशुल्क और सभी निवासीगण के लिए उपलब्ध है।
योगाचार्य सुनील सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पुष्प हार, शाल, तिरंगा पट्ट, उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

सीए विनोद अग्रवाल ने 21 गुमनाम स्वतन्त्रता सेनानियों के जीवन चरित्र पर आधारित विशेष संग्रहणीय पुस्तक ” इनसे हैं हम” का विमोचन गुरुजी के कर कमलों से करवाया। अग्रवाल ने कहा कि इस पुस्तक का हमारी युवा पीढ़ी को पठन हेतु स्कूल कॉलेज की लाइब्रेरी में निःशुल्क वितरण की योजना है।

राजू सिंघी, बिमल केजरीवाल, मनोज मिश्रा, राजवीर सिंह, नवाब सिंह, राजीव काटुरका, मनीष बंका, नरेंद्र कंसल, अनिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, राकेश झंवर, रमेश सराफ विनय तापड़िया, निर्मल पटवारी, दिनेश अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, पवन कोकडा, चन्द्र भान अग्रवाल, राकेश खंडेलवाल, अनिल सराफ, राजकुमार तोषनीवाल, सुनील छापरिया, सुशील खेड़िया, गणेश अग्रवाल, नितिन सकुनिया सहित अनेक महत्वपूर्ण व्यक्तित्व उपस्थित थे।

राजकुमार तोषनीवाल, राजेन्द्र सिंघी, बिमल केजरीवाल, विनोद अग्रवाल की विशेष सक्रियता की सभी ने सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 1 = 4