बैरकपुर : नगरपालिका के लिए मतदान से ठीक पहले वाममोर्चा में बड़ी टूट देखने को मिली है। सोमवार की दोपहर बैरकपुर जिले के युवा वाम नेता तनुप सामंत ने बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के हाथों झंडा थाम अपने लगभग 50 से अधिक समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गये।
जगदल के मजदूर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि सत्तारूढ़ दल से लड़ाई करने के लिए वाम युवा नेता तनुप ने अपने कर्मियों के साथ भाजपा का झंडा थामा है। पश्चिम बंगाल में सोमवार को आए 4 नगर निगमों के चुनाव को लेकर सांसद का दावा है कि राज्य चुनाव आयोग लकड़ी की गुड़िया बन गया है। नवान्न के निर्देशानुसार चुनाव आयोग काम कर रहा है। चार नगर निगमों के चुनाव में वोट लूट हुआ। पुलिस ने वोट लूट में मदद की, मतगणना केन्द्र का सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया गया। बीजेपी के जीतने पर भी जबरन लिखवा लिया गया कि तृणमूल की जीत हुई है। हालांकि इसके बावजूद अर्जुन सिंह इस बात को लेकर आशावादी हैं कि भाटपाड़ा पालिका में बीजेपी का बोर्ड ही बनेगा। सांसद ने कहा कि बंगाल में बिना बाधा के चुनाव करवाने के लिए 356 धारा लगाना ही एकमात्र विकल्प है।
वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद युवा नेता तनुप ने कहा कि पूरे बंगाल में अत्याचार और जुल्म का बोलबाला है। तृणमूल के खिलाफ लड़ाई के लिए उन्होंने सांसद अर्जुन सिंह के रूप में एक दक्ष नेता का हाथ पकड़ा है। तनुप ने दावा किया कि वाममोर्चा वर्तमान समय में तृणमूल की कैडर बन चुकी है। भाटपाड़ा के माकपा नेता तृणमूल के साथ मेलजोल कर चल रहे हैं। माकपा नेता अपने परिजनों की नौकरी के लिए तृणमूल से अच्छे संबंध बना कर रख रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब उनके घर पर हमला हुआ तो पार्टी की ओर से कोई भी उनके साथ खड़ा नहीं हुआ। तनुप ने यह भी दावा किया कि आने वाले समय में वाममोर्चा से बड़ी संख्या में समर्थक बीजेपी में शामिल होंगे।