मेदिनीपुर : पंचायत चुनाव से पहले पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कांथी इलाके में बम बांधते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा गया है। उसके पास से दस बम और बम बनाने के उपकरण बरामद किये गए हैं।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह कांथी के देशप्राण ब्लॉक के बसंतिया गांव में एक घर पर कई लोग एकत्र हुए थे। जिसे देखकर स्थानीय लोग सन्देह में पड़ गए थे। घर के अंदर झांक कर ग्रामीणों ने देखा कि बम बनाने की प्रक्रिया चल रही है। मौके से एक युवक को पकड़ लिया गया। आरोप है कि ग्रामीणों ने उसकी पिटाई भी की। इसकी सूचना कांथी थाने की पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने के बाद मौके से 10 बम बरामद किये गये। साथ ही बम बनाने के उपकरण भी जब्त कर लिए गए हैं।
दूसरी ओर मुर्शिदाबाद जिलांतर्गत रघुनाथगंज के ब्लॉक नंबर 1 के जेठिया भद्रपारा इलाके में तालाब के किनारे एक बोरे के अंदर से बम बरामद किए गए। मौके पर पहुंची रघुनाथगंज पुलिस ने बम बरामद किये। सूत्रों के अनुसार बोरे में आठ सुतली बम थे। कुछ दिन पहले इस गांव में तृणमूल नेता के नाम पर धमकी भरे पोस्टर लगे थे। पंचायत चुनाव से पहले बम बरामदगी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
स्थानीय निवासी सुभाष दास ने कहा कि 60 साल की मेरी उम्र हूं। गांव में कभी कोई अशांति नहीं हुई। इस बार पंचायत चुनाव से पहले गांव में धमकी भरे पोस्टर लगाए गए हैं। बम बरामद किया जा रहा है। इसके पीछे सत्तारूढ़ पार्टी का हाथ है। वे ही लोग हैं जो गांव में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
हालांकि तृणमूल ने इस आरोप को मानने से इनकार किया है। जेठिया गांव के तृणमूल के निवर्तमान ग्राम पंचायत सदस्य देबाशीष दास ने कहा कि विरोधी पार्टियां तृणमूल से डरती हैं। इसलिए रात के अंधेरे में धमकी भरे पोस्टर और बम लगाकर तृणमूल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। तृणमूल का दावा है कि बदनामी के बावजूद जेठिया गांव के दो बूथों पर वे भारी मतों से जीतेंगे।