सिलीगुड़ी के अपहृत व्यवसायी को पुलिस ने 22 घंटे के अंदर सकुशल किया बरामद

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने अपहरण के 22 घंटे के अंदर नींबू व्यवसायी को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ा लिया है। प्रभाकर सिंह नामक उक्त व्यवसायी को रविवार सुबह सिलीगुड़ी के सालूगाड़ा इलाके रविवार सुबह बरामद कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार को अपहरण के बाद प्रभाकर को उत्तर बंगाल और बिहार के ठाकुरगंज के अलग-अलग इलाकों में ले जाया गया। घटना के बाद पुलिस ने फोन की लोकेशन ट्रैक कर तलाश शुरू की। इसी बीच व्यवसायी के परिवार के पास तीन करोड़ रुपये की फिरौती के लिए फोन आया।

बताया जा रहा है कि प्रभाकर का परिवार फिलहाल 60 लाख देने को तैयार हो गया। शनिवार की रात सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग मोड़ पर परिवार के सदस्य रूपये के साथ पहुंचे। हालांकि, अपहरणकर्ता को पुलिस का होने के आभास हो गया। इसलिए अपहरणकर्ता फिरौती लेने नहीं पहुंचा। इस बीच पुलिस की अभियान लगातार जारी था। इसके बाद रविवार सुबह करीब तीन बजे पुलिस ने लोकेशन ट्रैक की तो पता चला कि आरोपित सिलीगुड़ी के सालूगाड़ा इलाके में है। जिसके बाद सिलीगुड़ी पुलिस की विशेष टीम ने सालूगाड़ा इलाके में छापेमारी की। इसकी भी भनक अपहरणकर्ता को लग गयी।

जिस वजह अपहरणकर्ता ने व्यवसायी प्रभाकर को छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने अपहृत व्यवसायी प्रभाकर को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस व्यवसायी से लगातार पूछताछ कर रही है। उधर, पुलिस की एक टीम बिहार और दूसरी टीम असम-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में आरोपितों की तलाश में निकल गयी है। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − = 8