पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज की नयी राज्य कमेटी में युवा नेतृत्व

रानीगंज : पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज का दूसरा राज्य सम्मेलन रविवार को रानीगंज स्थित कोयला श्रमिक भवन के विजय पाल मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया। स्वागत समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र नाथ उपाध्याय ने संगठन का झंडा फहराया। शहीद वेदी पर पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के प्रधान संरक्षक मोहम्मद सलीम, आसनसोल के पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी सहित प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी।

फिल्मकार मृणाल सेन की जन्मशती वर्ष पर आयोजित सेमिनार “मृणाल सेन की फिल्मों की दुनिया”की अध्यक्षता आसनसोल के पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी ने की। राज्यसभा में सांसद रहे मृणाल सेन के साथी मोहम्मद सलीम ने विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए मृणाल सेन की फिल्मों की दुनिया पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर संजय मुखोपाध्याय अस्वस्थता के कारण सेमिनार में उपस्थित नहीं हो सके। उनका शुभकामना संदेश पूनम कौर ने पढ़कर सुनाया। पूनम कौर ने सेमिनार का संचालन किया।

Advertisement

इसके बाद प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के प्रधान संरक्षक पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम ने किया। अशोक सिंह, फैयाज अहमद खान, हेमंत प्रभाकर,,मेहेर खातून, पूनम कौर, श्रेया जायसवाल और गीता तुरी को लेकर 7 सदस्यों के अध्यक्ष मंडल का गठन किया गया। बिरजू यादव ने शोक प्रस्ताव का पाठ किया। सम्मेलन में पश्चिम बर्द्धमान, पूर्व बर्द्धमान, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर चौबीस परगना, दक्षिण चौबीस परगना, पुरूलिया, उत्तर दिनाजपुर और दार्जिलिंग जिला से करीब दो सौ प्रतिनिधियों ने शिरकत की। सम्मेलन में सात प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। अशोक सिंह द्वारा पेश की गयी सांगठनिक रिपोर्ट पर जिलों के प्रतिनिधियों ने बहस में शिरकत की।

सम्मेलन से 91 सदस्यों की राज्य कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। 18स्थान रिक्त रखे गए।

नयी निर्वाचित राज्य कमेटी
प्रधान संरक्षक –मोहम्मद सलीम
संरक्षक –वंश गोपाल चौधरी
अध्यक्ष –हेमंत प्रभाकर
कार्यकारी अध्यक्ष -फैयाज अहमद खान
उपाध्यक्ष – अशोक सिंह, दार्जिलिंग जिला के लिए रिक्त, मेहरा खातून, रंजीत मंडल, मंगल बेनबंशी, देवानंद प्रसाद, केशव भट्टड़, अनिल पांडेय, पवन सिंह, अरुण पाण्डेय, साबिर खान, उपेंद्र राय, दिलीप पोद्दार, विकास झा।
संयुक्त सचिव – पूनम कौर, श्रेया जायसवाल
कोषाध्यक्ष – बिरजू यादव
संयुक्त सह सचिव – अनिल सिंह, गोपाल शुक्ला, शैलेन्द्र कुमार राय, नरेंद्र पोद्दार, गीता तुरी, राजीव पांडेय, अभिषेक कोहार, तन्वी सिंह, ए.पी.राय, नाहिद कैशर, उदयन मित्र, मेहमूद खान
सदस्य —
शीला सिंह, वासिम गुड़िया, लक्ष्मी नारायण डोरा, मोहम्मद हासिम, मोहम्मद इस्माइल खान, राजेन्द्र साव, अंजू भगत, जना दासगुप्ता, कुशल देव सिंह, राकेश शर्मा, आर एस चौहान, विनोद सिंह (काजोड़ा), कलीमुद्दीन अंसारी, जितेन्द्र नाथ उपाध्याय, तारकेश्वर पांडेय, विनोद सिंह (कुल्टी) मोहम्मद नायाम अकसर खान, मोहम्मद इरफान खान, स्वाति मिश्रा, जय कुमार दास, संतोष प्रसाद, कृष्णा सिंह, विनोद गुप्ता, गनेश पासवान,पीर मुहम्मद, वीरेंद्र शर्मा, रिक्त (उत्तर चौबीस परगना), अमरजीत राम, रिंकी सिंह, सुनीता केवट, पूजा मुंडा, पिंटू ठाकुर, विश्वकर्मा यादव, नंद किशोर प्रसाद, सुरेश प्रसाद, अनिल प्रसाद, आनंद झा, राकेश प्रसाद, दिनेश झा, श्रीप्रकाश जायसवाल, विश्वेश्वर नाथ गिरि, सुमित जायसवाल, राजकुमार रजक, अमित जायसवाल
16 स्थान रिक्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

74 − 73 =