भाटपाड़ा के बाकड़ मोहल्ला में युवक की गोली मारकर हत्या

  • हिस्सा बंटवारे की वजह से हुई हत्या : अर्जुन सिंह

बैरकपुर : भाटपाड़ा थाने के वार्ड नंबर 12 के बाकड़ मोहल्ला की गली नंबर 23 में शनिवार की सुबह गोलियों की आवाज से दहशत फैल गई। इस दिन घर के पास ही बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मोहम्मद सलाउद्दीन अंसारी उर्फ ​​मुकुल (38) के रूप में हुई है। घटना के बाद बाकड़ मोहल्ला में तनाव फैल गया। रैफ व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मुकुल सुबह 10:25 बजे घर से निकला और मस्जिद कमेटी के पास आवास के नीचे गया। कथित तौर पर उसके परिचित पांच-छह युवक वहां बैठे थे। मुकुल ने उनसे दो-तीन मिनट तक बात की। उनमें से एक ने उसे सिगरेट भी दी। कथित तौर पर, मुकुल जैसे ही वापस जाने के लिए मुड़ा, उसके दाहिने कान के पास गोली मार दी गई। इसके बाद कई राउंड हवाई फायरिंग करते हुए अभियुक्त फरार हो गए।

खून से लथपथ अवस्था में मुकुल को भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के दोस्त मोहम्मद आमिर ने बताया कि कमरहाटी से यहां आकर मुकुल गुंडागर्दी से दूर था। वह कन्स्ट्रक्शन बिजनेस करने के साथ ही के साथ-साथ म्युनिसिपल का ठेका भी लिया करता था। उसने कहा कि मुकुल ने फ्लैट से आकर पंकज, मिस्टर दीपक मंडल, आरिफ और अरमान से बात की। पंकज ने पहले मुकुल के कान के दाहिने हिस्से में पीछे से गोली मारी। बाकी लोगों ने हवाई फायरिंग की और फरार हो गए। मोहम्मद आमिर का दावा है कि वे सभी मुकुल के दोस्त हैं लेकिन उसे नहीं पता कि उसकी हत्या क्यों की गई।

मृतक के भाई मोहम्मद जावेद ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके बड़े भाई को भाटपाड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 में 2.5 लाख रुपये के काम का टेण्डर मिला था, जिन्होंने उसके बड़े भाई को गोली मारी वे सभी उसके साथी थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हत्या किसी ठेके को लेकर हुई लड़ाई के कारण हुई या आपसी रंजिश के कारण। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर हत्या में शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

हत्या की घटना पर टिप्पणी करते हुए बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। ऐसा लगता है कि आपस में हिस्से के बंटवारे को लेकर युवक की हत्या कर दी गई।

सांसद ने दावा किया कि मृतक ने पहले कमरहाटी इलाक़े को आतंकित किया था, कमरहाटी में बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हुई थी। मृतक युवक उस घटना में शामिल था। वह पहले भी कई बार आपराधिक गतिविधियों में गिरफ्तार हो चुका है। सांसद ने आगे कहा कि पुलिस उन कारणों की जांच कर रही है, जिसकी वजह से युवक मारा गया। पुलिस दोषियों को गिरफ़्तार कर सजा दिलायेगी, इसका उन्हें भरोसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

23 + = 26