कोलकाता : इस बार शेयर की कीमत में हेरफेर करने का आरोप ”कालीघाट वाले काकू” उर्फ सुजयकृष्ण भद्र से जुड़ी निजी कंपनी पर लगा है! ऐसा केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों का कहना है। जांच कर रहे ईडी अधिकारियों का मानना है कि सुजय से जुड़ी कंपनी का हर शेयर मूल कीमत से भारी कीमत पर बेचा गया। कथित तौर पर 10 रुपये के शेयर करीब 440 रुपये में बेचे गये। ईडी सूत्रों के मुताबिक, इस तरह शेयर बेचकर विभिन्न कंपनियों से करीब तीन करोड़ रुपये जुटाए गए। इसके अलावा कंपनी पर हवाला के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में करीब 10 करोड़ रुपये निवेश करने का आरोप है।
ईडी के सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा, तीन अन्य कंपनियों ने सुजयकृष्ण से जुड़ी कंपनी में पैसा डाला। उन तीनों कंपनियों में करीब तीन करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। ईडी सूत्रों के मुताबिक, उन तीन में से दो संस्थाएं पहले ही बंद हो चुकी हैं।
केंद्रीय जांच ब्यूरो के सूत्रों के मुताबिक, सुजयकृष्ण से जुड़ी कंपनियों में निवेश करने वाली कंपनियों के बैंक खातों में कई ”रहस्यमय” लेनदेन पाए गए हैं। इसके अलावा ईडी के अधिकारी यह भी पता लगाने में जुट गए हैं कि ये कंपनियां किस तरह की संस्थाएं थीं। ईडी का मानना है कि सुजयकृष्ण इन संगठनों से जुड़े हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक, इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू हो चुकी है।
ईडी का यह भी मानना है कि सुजयकृष्ण से जुड़ी कई कंपनियों से निजी कंपनी में गुमनाम निवेश किया गया था। जांच अधिकारियों ने निजी कंपनी के नाम पर संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है।