मैच शाम 7:30 बजे
दुबई : पाकिस्तान से मिली हार के बाद टीम इंडिया की निगाहें अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच पर टिकी हुई हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 विश्व कप का मुकाबला दुबई में आज खेला जाएगा। इस मैच में भारत अब अपनी सभी हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगा। पाकिस्तान से हार के बाद भारतीय टीम ने अपनी कमर कस ली है। ICC के इवेंट्स में भारतीय टीम पिछले 18 सालों से न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाई है। ऐसे में टीम इंडिया के पास कीवियों पर जीत दर्ज कर एक नया इतिहास बनाने का भी मौका है। इससे पहले 50 ओवर के विश्व कप में, जो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का अंतिम अन्तरराष्ट्रीय मैच था, में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों ही हार झेलनी पड़ी थी।
💬 💬 We exactly know how to approach the matches ahead.#TeamIndia captain @imVkohli on how the side will go about their upcoming #T20WorldCup games. #INDvNZ pic.twitter.com/lChCoNorCQ
— BCCI (@BCCI) October 30, 2021