मरीज की मौत के बाद अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा, एक गिरफ्तार

हावड़ा : मरीज की मौत को लेकर रविवार की सुबह हावड़ा अस्पताल में तनाव व्याप्त हो गया। मृतक के बेटे पर दो डॉक्टरों से मारपीट का आरोप लगा है। पुलिस आरोपित युवक रोहित दे को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया है कि हावड़ा के लिलुआ पटुआपाडा निवासी कार्तिक दे (46) कुछ समय से बीमार थे। गुरुवार को परिजनों ने उसे हावड़ा अस्पताल में भर्ती कराया था। शनिवार रात कार्तिक का निधन हो गया। मौत की खबर सुनते ही मृतक के बेटे समेत परिवार के लोग भड़क गए। उनका आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी मौत हुई है। आरोप है कि एक से अधिक बार डॉक्टर को बुलाने के बाद भी कोई डॉक्टर उन्हें देखने नहीं आया। रविवार को गुस्साए मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करने लगे।

आरोप है कि हंगामे के बीच मृतक के बेटे रोहित ने दो डॉक्टरों की पिटाई कर दी। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नबारुन मजुमदार पर रोहित दे ने हमला कर दिया। उन्हें बचाने के लिए दूसरा डॉक्टर गए तो उन पर भी हमला कर दिया। डॉक्टर नबारुन मजुमदार के कंधे की हड्डी टूट गई है। उनका हावड़ा अस्पताल में इलाज चल रहा है।

खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपित रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित का कहना है कि उनके पिता की हालत खराब होने के बावजूद डॉक्टरों ने उन पर ध्यान नहीं दिया। कई बार डॉक्टरों को बुलाने पर कोई नहीं आया इसीलिए उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 53 = 62