बैरकपुर : पुलिस के डीजी ने अपराधियों पर सख़्त कार्रवाई के दिये निर्देश

– टीटागढ़, जगद्दल और भाटपाड़ा थाना इलाकों पर दिया विशेष ज़ोर

बैरकपुर : बैरकपुर और उसके आसपास के इलाकों को अपराध मुक्त बनाने को लेकर राज्य पुलिस के महानिदेशक मनोज मालवीय ने शुक्रवार को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों के साथ बैठक की।

सूत्रों के मुताबिक यह बैठक बैरकपुर क्षेत्र में लगातार अपराधों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को लेकर की गई। इस बैठक में बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर आलोक राजोरिया, डीसी स्तर, एसीपी स्तर के अधिकारी और थानों के ओसी उपस्थित थे। बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए डीजी ने स्पष्ट कहा कि आप अपना काम गंभीरता से करें, अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए उनका ओहदा या पहुंच देखने की जरूरत नहीं है, यदि किसी ने अपराध किया है तो उसकी गिरफ्तारी निश्चित रूप से होनी चाहिए। हालांकि डीजी ने टीटागढ़, भाटपाड़ा एवं जगद्दल थाना क्षेत्रों को विशेष महत्व देते हुए इन इलाकों में हथियार और बम बरामदगी पर जोर दिया।

गौरतलब है कि बैरकपुर क्षेत्र हमेशा से अपराध की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र रहा है। हर दिन हत्याएं, बमबारी और लड़ाइयों की खबरें आती रहती है। यहां तक कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना जिला पुलिस से अलग, बैरकपुर अनुमंडल क्षेत्र के लिए एक अलग पुलिस कमिश्नरेट भी बनाया लेकिन इसके बावजूद बैरकपुर क्षेत्र में अपराध की घटनाओं में कोई विशेष कमी नहीं देखी गई है। खासकर भाटपाड़ा, जगद्दल और टीटागढ़ थाने अंतर्गत क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं अक्सर देखने को मिलती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

25 + = 30