कोलकाता : अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा ट्रस्ट का गंगासागर में भव्य भवन बनाने का संकल्प पूरा होने जा रहा है। इसके लिए कपिल मुनि मंदिर से कुछ दूरी पर गुरुवार को विधिवत भूमि पूजन किया गया। धर्मभूषण लक्ष्मीकांत तिवारी व राज्य के सुंदरवन मामलों के मंत्री बंकिम चंद्र हजारा की उपस्थिति में यह भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर यूपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के मुख्य संरक्षक जय प्रकाश सिंह, रायबरेली के ब्लॉक प्रमुख उमेश सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख कौशलेंद्र सिंह, विनय द्विवेदी, कोलकाता कान्यकुब्ज सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्रा, अजय तिवारी, उदयभान सिंह, ट्रस्ट के सचिव कृष्णा सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, समाज के महासचिव शंकर बक्श सिंह, ट्रस्टी चंद्रिका बक्श सिंह, ओम प्रकाश सिंह, गौतम सिंहराय, अजय सिंह (डनलप), अजय सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, प्रभुनाथ सिंह, जीवलाल झा (कोन्नगर), अशोक सिंह, अधिवक्ता अशोक सिंह सहित अन्य कई विशिष्ठ जन उपस्थित थे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय समाज के विभिन्न शाखाओं से पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे। इनमें कांचरापाड़ा से अरूण सिंह, सुरेंद्र, सिंह, अक्षयवर सिंह, बीएन पाठक, बिड़लापुर से सत्येंद्र सिंह, शत्रुघ्न सिंह, उत्तर कोलकाता से सुधीर सिंह, प्रभात सिंह, कोन्नगर से उमेश सिंह, जीतेंद्र सिंह, विनय कुमार सिंह, संजय सिंह, हरिपाल से गोराचंद सिंहराय, ब्रजेश्वर सिंहराय, हलीशर से जंग बहादुर सिंह, इच्छापुर से तेज बहादुर सिंह, अजय सिंह, दिलगेश सिंह, बैरकपुर से शिवकुमार सिंह, धनंजय सिंह, खिदिरपुर से अखिलेश सिंह, रवींद्र सिंह, वेद कुमार सिंह, सोदपुर से रामसकल सिंह, मनोज सिंह, सुनील सिंह, टीटागढ़ से सत्येंद्र सिंह, हावड़ा से रामवृक्ष सिंह, उदयभान सिंह, उमेश सिंह, मेमारी से पप्पु सिंह तथा गुड्डन सिंह, विलास सिंह आदि शमिल थे।
मौके पर ओम प्रकाश सिंह – विंदु सिंह ने भवन में एक कमरे एवं कृष्णा सिंह-मंजू सिंह ने एक कमरे, अमित सिंह पूजा सिंह, अमर सिंह ने एक कमरे और पप्पु-नीता सिंह ने एक कमरे के निर्माण के खर्च वहन करने की घोषणा की। भूमि पूजन से पहले कपिल मुनि मंदिर में सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया।