भवानीपुर स्विमिंग एसोसिएशन में लगी बड़ी आग

कोलकाता : महानगर के मशहूर भवानीपुर स्विमिंग एसोसिएशन में शनिवार की देर रात बड़ी आग लग गई। इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग में एसोसिएशन का पूरा मकान जलकर खाक हो गया है। इसमें मौजूद बांस की संरचना और टीन की शेड भी जल गई है। पास में मौजूद दो पेड़ भी आग में झुलस गए हैं। हालांकि गनीमत है कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया है कि दमकल की पांच गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किस वजह से आग लगी, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

घटना के बाद अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु, एक और मंत्री अरूप विश्वास और स्थानीय पार्षद कजरी बनर्जी मौके पर पहुंचे। सुजीत बसु ने कहा कि आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। रविवार को आग के कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचेगी।

उल्लेखनीय है कि घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आवास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

34 − 30 =