अत्याधुनिक हथियार और कारतूस के साथ भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

कोलकाता : राजारहाट थाना की पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार और कारतूस सहित एक भाजपा कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शहाबुद्दीन मोल्ला है।

रविवार को पुलिस के सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित शहाबुद्दीन लौहाटी मुबारकपुर दक्षिणपाड़ा का रहने वाला है। राजारहाट थाना की पुलिस ने शनिवार की देर रात उसे उसके घर से हथियार सहित धर दबोचा। उस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। उस पर पंचायत सदस्य मधु मोल्ला व तृणमूल कार्यकर्ता जयनाल आबेदीन को पीटने और आलमगीर मोल्ला की भेरी में आग लगाने सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस बार गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि भास्कर रॉय ने वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में राजारहाट-न्यूटाउन निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। शहाबुद्दीन को उस समय उनके लिए सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार करते देखा गया था।

वहीं, भाजपा नेता भास्कर रॉय ने शहाबुद्दीन को पहचानने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह आईएसएफ करता था। चुनाव के समय मेरे पास आया, लेकिन मैंने उसे नहीं लिया। भाजपा नेता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि मुझे पूरा मामला नहीं पता लेकिन अगर यह माना जाता है कि उस व्यक्ति ने विधानसभा में भाजपा की ओर से किसी के साथ काम किया है, तो इससे किसी भी राजनीतिक दल के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया जा सकता है।

पंचायत सदस्य और तृणमूल नेता मधु मोल्ला ने कहा कि आपराधिक मामलों से जुड़े होने के बावजूद शहाबुद्दीन को बार-बार रिहा कर दिया जाता है। वह बाहर निकलकर फिर से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है। एक बार उसने मुझे चॉपड़ से हमला भी किया था। मेरी तीन कारों को तोड़ दिया। शहाबुद्दीन ने न केवल मुझे बल्कि मेरी पार्टी के अन्य सदस्यों पर भी हमले किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

35 − 28 =