भाजपा नेता सजल घोष गिरफ्तार, पुलिस ने खोला मंच

कोलकाता : बाबूघाट में मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे कार्यक्रम की तैयारियां देखने पहुंचे भाजपा नेता सजल घोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस ने बाबूघाट पर भाजपा की ओर से बनाए गए मंच को खुलवा दिया। इस हालात में भी भाजपा शाम के कार्यक्रम को लेकर अड़ी है। पार्टी की ओर से बताया गया है कि शाम साढ़े पांच बजे प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार के नेतृत्व में गंगा आरती का कार्यक्रम होगा।

इससे पहले मंगलवार को प्रदेश भाजपा गंगा पूजा कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। लेकिन कोलकाता पुलिस ने उसके लिए जरूरी इजाजत नहीं दी है। बाबूघाट क्षेत्र में गंगासागर मेला की वजह से काफी भीड़ है। मंगलवार के कार्यक्रम को लेकर लालबाजार ने सोमवार को स्पष्ट कर दिया था कि 9 से 11 जनवरी तक कोलकाता में जी-20 सम्मेलन का कार्यक्रम चल रहा है। पुलिस का एक बड़ा हिस्सा वहां लगा रहेगा। लिहाजा इस दिन भाजपा के कार्यक्रम को इजाजत मिलना संभव नहीं है। लालबाजार ने गंगासागर मेला समाप्त होने के बाद इस कार्यक्रम की अनुमति के लिए आवेदन करने को कहा। लेकिन सुकांत मजूमदार ने बताया कि भाजपा उस आदेश को मानने को तैयार नहीं है। बाबूघाट क्षेत्र में मंगलवार सुबह से पुलिस की सक्रियता देखी जा सकती है। नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस ने दोपहर में ही मंच खोलना शुरू कर दिया। बैनर को भी पुलिस ने हटवा दिया।

वहीं, सजल घोष के इलाके में पहुंचने पर नया तनाव पैदा हो गया। सजल ने कहा कि बस इतना जान लीजिए कि आरती होकर रहेगी। आरती से इस सरकार का तख्ता-पलट हो सकता है। नजरूल मंच में दीदी की सभा हो तो अनुमति की कोई कमी नहीं है। लेकिन पूजा के लिए अनुमति देने में समस्या हो रही है। 20 हजार रुपये का एडवांस दिया गया है। हमें पुलिस सुरक्षा नहीं चाहिए। इसके बाद पुलिस ने सजल को गिरफ्तार कर लिया। जब उन्होंने विरोध किया तो पुलिस उन्हें खींचते हुए पुलिस वैन तक ले गई।

भाजपा के इस कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी की नमामि गंगे शाखा ने की है। उस शाखा के संयोजक गोपाल सरकार ने सजल को गिरफ्तार करने के बाद कहा कि हमारा कार्यक्रम होगा। हमने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच तैयार किया। पुलिस ने जबरदस्ती मंच खुलवा दिया लेकिन गंगा आरती को रोका नहीं जा सकता। प्रदेश अध्यक्ष आएंगे और इस कार्यक्रम को पूरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 5 = 2