कोलकाता : सीएस अनुज सारस्वत वर्ष 2025 के लिए भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के पूर्वी भारत क्षेत्रीय परिषद (ईआईआरसी) के अध्यक्ष की भूमिका संभालेंगे।
आईसीएसआई के पूर्वी भारत क्षेत्रीय परिषद के वर्ष 2025 के लिए चुने गए नए पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष सीएस बिशाल हरलालका, सचिव सीएस सतीश कुमार और कोषाध्यक्ष सीएस संतोष कुमार शामिल हैं।
पूर्व अध्यक्ष सीएस (डॉ.) मोहित शॉ ने अपने संबोधन में क्षेत्रीय परिषद को आगे बढ़ाने की सीएस अनुज सारस्वत की क्षमता पर भरोसा जताया। संयुक्त सचिव (एसजी) और ईआईआरओ के प्रमुख अंकुर यादव ने नए अध्यक्ष को अपनी शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष सीएस अनुज सारस्वत ने पूरे क्षेत्रीय परिषद से मिले समर्थन और मार्गदर्शन को स्वीकार किया, जिन्होंने उन पर भरोसा जताया और साथ ही उन्होंने तत्काल पूर्व अध्यक्ष सीएस (डॉ.) मोहित शॉ के सराहनीय प्रयासों को भी स्वीकार किया और वर्ष 2025 के लिए आगामी पहलों में उनके निरंतर मार्गदर्शन की मांग की।
ईआईआरसी की क्षेत्रीय परिषद में भुवनेश्वर, धनबाद, गुवाहाटी (उत्तर पूर्वी), हुगली, जमशेदपुर, पटना, रांची और सिलीगुड़ी जैसे 8 अध्याय शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में ईआईआरओ के सदस्य, छात्र और अधिकारी शामिल हुए।