मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला : मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात किए गए मनोज वर्मा

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास में एक शख्स की घुसपैठ की घटना के बाद राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा के लिए ज़िम्मेवार डिरेक्टर (सिक्योरिटीज) के पद से विवेक सहाय को हटाकर पीयूष पांडेय को नया डिरेक्टर (सिक्योरिटीज) बनाया गया है।

बैरकपुर के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात किया गया है। उन्हें एडिशनल डिरेक्टर बनाया गया है। बुधवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री के आवास की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दो वाच टावर बनाए जाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के आवास के पीछे की ओर एल्युमीनियम का घेरा भी बनाया जाएगा ताकि कोई आसानी से उसे पार न कर सके। इसके अलावा सीएम आवास पर पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा राज्य पुलिस के शीर्ष स्तर पर कई अन्य फेरबदल हुए हैं। नीरज कुमार सिंह का राज्य के एडीजी (प्रशासन) के पद से तबादला कर एडीजी (होमगार्ड) बनाया गया है एडीजी (सीआईडी) आर. राजशेखरन को एंटी-करप्शन ब्यूरो की अतिरिक्त ज़िम्मेवारी दी गयी है। अमित जवलगी को चन्दननगर का नया सीपी बनाया गया है। चन्दननगर के सीपी रहे अर्नब घोष को डीआईजी (होम गार्ड) जबकि बैरकपुर के ज्वाइंट कमिश्नर ध्रुवज्योति दे को कोलकाता पुलिस में ज्वाइंट कमिश्नर बनाया गया है। बर्दवान रेंज के डीआईजी भरत लाल मीणा को मालदा रेंज का डीआईजी और मालदा रेंज के डीआईजी आलोक राजोरिया को बर्दवान रेंज का डीआईजी बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार की रात को ही कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने मनोज वर्मा को साथ लेकर मुख्यमंत्री की आवास की सुरक्षा का जायजा लिया था। मनोज वर्मा की जगह अजय ठाकुर को बैरकपुर का नया कमिश्नर बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 28 = 37