Breaking News : राज्य के एक मंत्री और विधायक के घर ईडी ने शुरू की छापेमारी

कोलकाता : शुक्रवार की सुबह जब पूरे राज्य में विवेकानंद जयंती उत्सव का पालन शुरू हुआ, इसी बीच केंद्रीय एजेंसी ईडी ने सुबह-सुबह ही राज्य के एक मंत्री सुजित बसु और विधायक तापस राय के घर पर छापेमारी शुरू की। इसी के साथ उत्तर दमदम पौरसभा के पूर्व चेयरमैन सुबोध चक्रवर्ती के घर भी छापेमारी शुरू हुई है।

बरानगर के तृणमूल विधायक तापस राय के बहूबाजार स्थित उनके घर पर सुबह-सुबह ही ईडी की टीम भारी सुरक्षा दस्ते के साथ पहुंची। मंत्री सुजित बोस के श्रीभूमि स्थित आवास पर भी ईडी की टीमें पहुंची हैं। उनके दोनों घरों पर ईडी की छापेमारी जारी है। ईडी के सूत्रों के अनुसार सुजित बोस और तापस राय से पूछताछ भी की जा रही है। जहाँ सुजित बोस राज्य के एक प्रभावशाली मंत्री हैं, वहीं तापस रॉय दमदम-बैरकपुर सांगठनिक जिला तृणमूल के अध्यक्ष हैं।

पिछले हफ्ते संदेशखाली में शाहजहां शेख के घर छापेमारी के दौरान ईडी को जिस तरह के विरोध का सामना करना पड़ा था, उस अनुभव को ध्यान में रखते हुए ईडी ने सुजित बोस के घर के आस-पास सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती कर दी है ताकि वहां कोई भीड़ एकत्र न हो सके। ईडी की इस कार्रवाई से टीएमसी के नेताओं में भारी बेचैनी है। गौरतलब है कि ईडी के डायरेक्टर राहुल नवीन ने यहां आकर केंद्रीय एजेंसियों के साथ बैठक की थी। उसके उसके बाद माना जा रहा था कि ईडी और सीबीआई की कार्रवाई और तेज होगी। ईडी के सूत्रों का कहना है कि नगरपालिकाओं में भर्ती में हुए कथित भ्रष्टाचार के संबंध में यह छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 2 =