बड़े हादसे की आशंका, 7 दिनों में खतरनाक इमारत खाली करने का निर्देश

कोलकाता : बिधाननगर नगर निगम ने सुरक्षा के मद्देनजर वार्ड संख्या 23 के नेताजी पल्ली क्षेत्र में स्थित एक बहुमंजिला इमारत को तत्काल खाली करने का निर्देश दिया है। निगम की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि इस इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल अवैध रूप से बनाई गई हैं, जो अब खतरनाक स्थिति में पहुंच चुकी हैं। अधिकारियों ने इमारत को सात दिनों के भीतर खाली करने और संपत्ति के कागजात निगम कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए हैं।

स्थानीय लोगों ने गुरुवार को बागुईआटी के नेताजी पल्ली में दो इमारतों के झुकने की सूचना दी। बताया गया कि इन इमारतों में से एक, बगल की इमारत के सहारे खड़ी है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। इस घटना की जानकारी मिलते ही वार्ड 23 की काउंसलर झुनको मंडल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बिधाननगर नगर निगम को इस बारे में लिखित शिकायत दी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इन इमारतों का निर्माण एक पुराने तालाब को भरकर किया गया था। इसके चलते निर्माण के कुछ वर्षों बाद ही दोनों इमारतें एक-दूसरे की ओर झुक गईं। इमारत के मालिक मिथुन कर से इस संबंध में सवाल पूछे गए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

काउंसलर झुनको मंडल ने बताया कि यह निर्माण उनके कार्यकाल से पहले, पूर्व तृणमूल काउंसलर आशा नंदी के समय में हुआ था। उन्होंने दावा किया कि निर्माण कार्य में नियमों का पालन नहीं किया गया, जिससे यह स्थिति पैदा हुई है। उनकी शिकायत के बाद बिधाननगर नगर निगम ने फौरन कार्रवाई करते हुए इमारत को खाली करने का नोटिस जारी किया।

इमारत के गिरने की आशंका से स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है। काउंसलर झुनको मंडल ने कहा कि यह इमारत कभी भी गिर सकती है, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता है। निगम ने निवासियों से अपील की है कि वे तुरंत इमारत को खाली कर दें और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *