कोलकाता : माँ भारती के वीर सपूत आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक और भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर नेताजी मंच की ओर से नेताजी सुभाष रोड पर आयोजित समारोह में उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इसके पश्चात 350 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और 1000 लोगों को कम्बल उपहार स्वरूप वितरण किया गया। इसके अलावा खीर एवं मिठाई वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व ‘नेताजी मंच’ के अध्यक्ष शिशिर बाजोरिया उपस्थित हुए। उनके साथ ही डॉक्टर ए. के. सिंह, डॉक्टर पूनम चन्द्र पुगलिया, विकास चांडक, मंच के सचिव दीपू बैठा, एडवोकेट पूजा सोनकर, अवधेश साव अखिलेश सिंह, संतोष चौरसिया व अश्विनी सोनकर उपस्थित रहे।
यहाँ कोविड काल के योद्धा बबलू सोनकर, गोपाल शुथार, शंकर ठाकुर व सिवांकु मंडल को सम्मानित किया गया।
शानदार कार्यक्रम के समापन में लिए नेताजी मंच के महामंत्री भोला प्रसाद सोनकर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष अच्युतानंद दीपक ने किया।