Kolkata : सफल रहा हिन्दुस्तान क्लब का पहला मैराथन, प्रतियोगियों में दिखा जबरदस्त उत्साह

कोलकाता : महानगर के सुप्रसिद्ध क्लब ‘हिन्दुस्तान क्लब लिमिटेड’ द्वारा गत रविवार, 10 दिसंबर को सफल मैराथन का आयोजन किया गया। क्लब की ओर से पहली बार वृहद स्तर पर मैराथन का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत रविवार की सुबह 6 बजे क्लब के प्रांगण से हुई थी।

हिन्दुस्तान क्लब की स्पोर्ट्स चेयरपर्सन स्वाति बिहानी ने कहा कि ‘Marathon – Raising the Dust’ का आयोजन “Run for Healthy You” के संदेश के प्रसार के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि मैराथन का आयोजन 10 कि.मी, 5 कि. मी. और 3 कि.मी. के तीन कैटेगरी में किया गया।

Advertisement

इस आयोजन में 1000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। उन्होंने यह भी कहा कि इस मैराथन में हिस्सा लेने को लेकर क्लब के सदस्यों व प्रतियोगियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

Advertisement
Advertisement

मैराथन के विजेताओं के नाम

हिन्दुस्तान क्लब के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार तुलस्यान ने गत शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में माध्यम से बताया था कि 2800 सदस्यों वाले हिन्दुस्तान क्लब की ओर से इस दिसंबर के महीने में कई सामाजिक कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्लब की ओर से हर साल मैराथन के आयोजन की योजना बनाई जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 2 =