West Bengal : सिलीगुड़ी में शनिवार को प्रधानमंत्री की जनसभा, तैयारियां जोरों पर

सिलीगुड़ी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिलीगुड़ी के कावाखाली मैदान में 09 मार्च को जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ता जोरशोर से तैयारियां कर रहे हैं। जनसभा में लाखों लोगों के आने की संभावना जतायी जा रही है।

पुलिस प्रशासन की ओर से भी तैयारियां की जा रही हैं और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तीन दिन पहले से पुलिस व खुफिया एजेंसियों की बैठक की गयी थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपीजी की टीम सिलीगुड़ी पहुंची, जो सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है। इधर, दार्जिलिंग जिले के सांसद राजू बिष्ट भी भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक नेताओं और विधायकों के साथ सभास्थल का जायजा ले चुके हैं।

राजू बिष्ट ने बताया कि दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र का मोदी जी के साथ एक अलग लगाव है। यहीं से भाजपा ने पश्चिम बंगाल में अपनी विजय यात्रा शुरू की है। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पहाड़, तराई, डुआर्स और पूरे उत्तर बंगाल से भाजपा कार्यकर्ता के साथ-साथ बड़ी संख्या में आमलोग पहुंचेगे। पीएम की सभा पहले शाम छह बजे होने वाली थी, लेकिन इसमें बदलाव किए गए है।

बताया गया है कि पीएम मोदी शनिवार दोपहर 03 बजे बागडोगरा हवाईअड्डे पर उतरेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से साढ़े तीन बजे सभास्थल पहुंचेंगे। जहां पहले पीएम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा के समापन के बाद पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 1 =