बिहार में 42 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

पटना : बिहार सरकार ने बुधवार से राज्य के 42 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देना शुरू कर दिया है। अगले तीन में प्रदेश के सभी जिलों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का आदेश दिया गया है। इन सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति जिला स्तर, प्रखंड स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर हो रही है। सभी अभ्यर्थियों से उनकी पसंद पूछ कर उनकी नियुक्ति की जा रही है।

पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नियुक्ति पत्र लेने के 30 दिनों के भीतर सभी अभ्यर्थियों को स्कूल में काम शुरू करना होगा। योगदान देने से पहले उन्हें सिविल सर्जन स्तर का हेल्थ सर्टिफिकेट बना कर जमा करना होगा। इसके साथ ही दहेज नहीं लेने का स्वघोषणा व शपथ पत्र भी जमा करना होगा।

सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय, समस्तीपुर, खगड़िया आदि बड़े जिलों में तीन दिनों 23, 24 और 25 को नियुक्ति पत्र वितरित किये जाएंगे। कहीं-कहीं यह प्रक्रिया 26 को भी चलने की उम्मीद है। बकौल अपर मुख्य सचिव, नियुक्ति पत्र पाने वाले च्वाइस के आधार पर विद्यालय में पदस्थापित होंगे। जांच में सही पाए जाने वालों को वेतन मिलने लगेगा, जबकि शेष का वेतन भुगतान सर्टिफिकेट जांच के बाद होगा। जांच के लिए 30 सितंबर तक मुकर्रर है।

सबसे अधिक दरभंगा को और सबसे कम लखीसराय को मिलेंगे शिक्षक

दरभंगा – 4794

मुजफ्फरपुर – 2429

समस्तीपुर – 2017

नालंदा – 1787

प. चंपारण – 1536

बांका – 1511

गया – 1466

औरंगाबाद – 1485

पटना – 1239

भोजपुर – 1402

मधुबनी – 1342

रोहतास – 1361

भागलपुर – 1381

बेगूसराय – 1280

मधेपुरा – 1060

पूर्णिया – 1120

अररिया – 1069

वैशाली – 1060

सीतामढ़ी – 1148

पूर्वी चंपारण – 1078

लखीसराय – 119

शिवहर – 174

शेखपुरा – 282

अरवल – 343

उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने 91 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति की अधिसूचना 5 जुलाई 2019 को जारी की थी। पहले शेड्यूल के मुताबिक 31 मार्च, 2020 के पहले नियुक्ति पत्र मिल जाना था लेकिन पहली बार 11 फरवरी, 2020 को इसे स्थगित किया गया। फिर आठ-दस बार विभिन्न न्यायिक आदेशों से यह आगे बढ़ता रहा। अंतत: शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 23 फरवरी से नियुक्ति पत्र बांटे जाने की घोषणा की। अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के आदेश से सभी जिले अंतिम रूप दे चुके हैं। 42047 अभ्यर्थी चुने गये हैं। हालांकि, इनमें 900 की पात्रता (टीईटी-एसटीईटी) अमान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 1 =