West Bengal : लता मंगेशकर के निधन पर राज्य ने सोमवार को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की

कोलकाता : मशहूर कलाकार लता मंगेशकर के निधन के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य में आधे दिन के अवकाश की घोषणा की। यह निर्णय राज्य द्वारा सूर की साम्राज्ञी को श्रद्धांजलि देने के लिए लिया गया है। मुख्यमंत्री के ऐलान के मुताबिक सोमवार दोपहर दो बजे के बाद सरकारी दफ्तर बंद कर दिये जायेंगे।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने दो दिन का राजकीय शोक भी घोषित किया। इन दो दिनों के दौरान पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। लता मंगेशकर जी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि लता मंगेशकर कोरोना वायरस के चलते आठ जनवरी से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं। स्थिति में थोड़ी सुधार होने के बाद शनिवार की दोपहर से वह फिर से गंभीर रूप से बीमार पड़ गयीं। उन्हें वेंटिलेशन पर रखना पड़ा। लेकिन आख़िरकार रविवार की सुबह 8:12 बजे उनका निधन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 10 =