कोलकाता : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक परिवार के दो साल के बच्चे समेत पांच लोगों की हत्या के संबंध में तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के पदाधिकारियों से भेंट करेगा।
गुरुवार को तृणमूल ने एक बयान में बताया है कि शुक्रवार को ही तृणमूलनेत्री दोला सेन, उत्तर प्रदेश से पार्टी के नेता ललितेश त्रिपाठी और साकेत गोखले का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रयागराज के सामूहिक हत्याकांड को लेकर एनएचआरसी के पदाधिकारियों से दिल्ली में मुलाकात करेगा।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 23 अप्रैल को एक ही परिवार के राजकुमार (55), कुसुम देवी (50), मनीषा कुमारी (25), सविता (30) और मीनाक्षी (दो) के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले थे। उनके शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले थे। पुलिस का दावा है कि हत्यारों ने साक्ष्यों को मिटाने के लिए पांचों की हत्या के बाद घर में भी आग लगा दी थी।