कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर पर छाने वाले अभियान को झटका लगा है। गोवा के विधानसभा चुनाव में तृणमूल को काफी उम्मीदें थीं लेकिन पार्टी वहां एक भी सीट नहीं जीत सकी है।
गुरुवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आए। मतगणना शुरू होने के बाद गोवा में तृणमूल कांग्रेस सुबह से दो-तीन घंटे तक चार-पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए दिखी थी लेकिन अपराह्न होते-होते हर जगह तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पिछड़ते गए। शाम 4 बजे तक स्पष्ट हो गया है कि पार्टी को राज्य में एक भी सीट नहीं मिली है। वहां भारतीय जनता पार्टी ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में तीसरी बार प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गोवा में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। वहां के कुछ स्थानीय विधायक भी तृणमूल में शामिल हो गए थे लेकिन आखिरकार कोई लाभ नहीं हुआ और पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है।