दुबई में और अधिक निर्यात बढ़ाएगी पश्चिम बंगाल सरकार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में निवेश के लक्ष्य के साथ विदेश सफर पर पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और सफलता मिली है। स्पेन के बाद दुबई में उन्होंने कई महत्वपूर्ण बैठकें की हैं जिसमें अधिक से अधिक निर्यात पर सहमति बनी है।

शुक्रवार रात उन्होंने यूएई के विदेश व्यापार मंत्री थानी बिन अहमद अल जायोदी के साथ बैठक की । इसमें इस बात पर सहमति बनी है कि ममता बनर्जी की सरकार बंगाल से यूएई को ज्यादा सामान निर्यात करेगी। दोनों ने पश्चिम बंगाल के साथ यूएई के व्यापार संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की।

Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल से निर्यात होने वाले कुल माल का 12 फीसदी संयुक्त अरब अमीरात जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल की वित्तीय विकास दर देश के सभी राज्यों में सबसे तेज है। 2023-24 में राज्य की जीडीपी 21 हजार 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर होने जा रही है, जो भारतीय मुद्रा में 17 लाख 58 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है।

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 21 और 22 नवंबर को विश्व बंगाल व्यापार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। ममता ने यूएई के मंत्री और उनके नेतृत्व वाली टीम को वहां आमंत्रित किया है। संयोग से, पिछले वर्ष संयुक्त अरब अमीरात इस विश्व व्यापार सम्मेलन में भागीदार देश था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

24 − 23 =