कतार में खड़े रहने पर भी नवान्न तक नहीं जाएगी भाजपा की लाइन : फिरहाद हकीम

कोलकाता : भाजपा के नवान्न अभियान को लेकर पूरे राज्य में तनाव का माहौल बना हुआ है। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, सांसद लॉकेट चटर्जी और राहुल सिन्हा को पुलिस पहले ही हिरासत में चुकी है। उन्हें पीटीएस से लालबाजार प्रिजन वैन में उठाया गया। इसके बाद भाजपा की ओर से राज्य सरकार पर अलोकतांत्रिक तरीके से सचिवालय अभियान को रोकने का आरोप लगाया गया। हालांकि, राज्य के मंत्री फिरहाद हाकिम ने इसके जवाब में मंगलवार को कहा कि भाजपा के पास लोगों और कार्यकर्ताओं की भारी कमी है, यही कारण है कि बाजार को गर्म करने के लिए वह इस प्रकार के कार्य कर रहे हैं।

फिरहाद ने टिप्पणी की कि अगर भाजपा अपनी जनशक्ति के अनुरूप खड़ी होती है, तो भी वह नवान्न तक नहीं पहुंच पाएगी। भाजपा के पास लोग नहीं हैं। भाजपा के पर्यवेक्षक पहले ही कह चुके हैं कि भाजपा में सभी नेता हैं। उनके अंतर्गत कोई कैडर नहीं है, कोई कर्मचारी नहीं है। जिनके पास कार्यकर्ता नहीं हैं, उन्हें कौन रोकेगा ? कुछ लोगों को बिहार, उत्तर प्रदेश से लाया गया है। कार्यकर्ताओं के बिना एक पार्टी केवल कुछ एजेंसियों के दम पर बची हुई है।

स संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हावड़ा स्टेशन पर कहा कि आपातकाल के दौरान हमने जिस तरह के बैरिकेड्स देखे थे, अब वही बेरिकेड्स हमें पश्चिम बंगाल में दिखाई दे रहे हैं। शुभेंदु अधिकारी को अलोकतांत्रिक तरीके से रोका गया है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष को रोका नहीं जा सकता। पुलिस एक विशिष्ट पार्टी की गुलाम की तरह व्यवहार कर रही है।

भाजपा नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इस राज्य में लोकतंत्र की हत्या कर रही है। फिरहाद ने पलटवार करते हुए कहा कि यहां कोई लोकतंत्र नष्ट नहीं हुआ है। अगर लोग नहीं हैं तो कौन रोकेगा ? भाजपा कार्यकर्ता यदि कतार में लगाकर भी खड़े हो जाएं तो भी भाजपा कार्यकर्ताओं की लाइन नवान्न तक नहीं जाएगी। ऐसे में हमें बाधा पहुंचाने की जरूरत ही क्या है और जिस बैरिकेडिंग की बात की जा रही, है वह सुरक्षा के लिए है। भाजपा बैरिकेडिंग तक आंदोलन करें, हमने भी ऐसा ही किया है। सचिवालय के अंदर प्रवेश करना संभव नहीं है, हमने राइटर्स में भी प्रवेश नहीं किया है। जहां तक पुलिस इजाजत दे, वहीं तक शक्ति प्रदर्शन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 86 = 91