सिलीगुड़ी : टेट परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र वायरल होने की खबर सामने आई है। जिसे लेकर परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया है। कुछ अभ्यर्थियों का दावा है कि मूल प्रश्नपत्र वायरल प्रश्नपत्र जैसा ही है। हालांकि, बोर्ड अध्यक्ष ने दावा किया कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। कोलकाता ही नहीं, हावड़ा, जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी के अभ्यर्थियों ने दावा किया है कि मूल प्रश्नपत्र वायरल प्रश्नपत्र जैसा ही है।
बताया जा रहा है कि टेट परीक्षा के दौरान फेसबुक पर एक प्रश्नपत्र देखा गया। सूत्रों के मुताबिक, वायरल प्रश्नपत्र के 122, 124, 121 नंबर समेत कई प्रश्न वायरल हो गया। दोपहर एक बजे से ये प्रश्न सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था।
बोर्ड सूत्रों के मुताबिक, जब प्रश्नपत्र वायरल हुआ, तब अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे थे। नतीजा यह हुआ कि उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। किसी ने जानबूझकर बोर्ड को बदनाम करने के लिए ऐसा किया है।